सरकार के केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने देश का अंतरिम बजट पेश किया हैआगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र इस अंतरिम बजट को वित्तीय मामलों के जानकार “चुनावी बजट” भी बता रहें हैं । ऐसे में सबसे अहम जनता की राय जानना ज़रूरी है कि आखिर अंतरिम बजट के पिटारे से जो घोषणाएं की गई हैं वह जनता की उम्मीदों पर कितना खरा उतर पाईं हैं ?
अंतरिम बजट और मोदी सरकार के अब तक के कार्यकाल पर “द पॉलिटिकल इंडिया ” ने ख़ास तौर पर जनता से रु-ब-रु होते हुए मोदी सरकार के बारे में लोगों से उनकी राय जानना चाही । जनता से ख़ास तौर पर बातचीत की “द पॉलिटिकल इंडिया ” के वरिष्ठ पत्रकार मनीष शुक्ल ने ।
देखिये मोदी सरकार पर क्या है लोगों का मूड …..